Assalamu Alaika Ya Nabi Ya Rasoolullah Lyrics
Assalamu Alaika Ya Nabi Ya Rasoolullah Lyrics
अस्सलामु 'अलैका या नबी ! या रसूलुल्लाह !
ओ मुहम्मद मेरे, सल्ले-'अला
ओ मुस्तफ़ा मेरे, सल्ले-'अला
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
सलवातुल्लाह 'अलैका !
सरकार-ए-मदीना ! हम हैं तेरे ग़ुलाम
भेजें तुझे, या नबी ! दुरूद-ओ-सलाम
अस्सलामु 'अलैका या नबी ! या रसूलुल्लाह !
अस्सलामु 'अलैका या नबी ! या रसूलुल्लाह !
सल्लल्लाहु 'अलैहि व-सल्लम
या रसूलुल्लाह !
अस्सलामु 'अलैका या नबी ! या रसूलुल्लाह !
दर-ए-जन्नत हैं मुहम्मद
अब्र-ए-रहमत हैं मुहम्मद
नूर-ओ-ने'मत हैं मुहम्मद
हबीबुल्लाह !
शाह-ए-उम्मत हैं मुहम्मद
मेरी उल्फ़त में मुहम्मद
मेरी हसरत में मुहम्मद
रसूलुल्लाह !
या नबी !
ताजदार-ए-हरम ! महबूब-ए-किब्रिया !
क्या भला है क्या बुरा, बतला दिया
है, ख़ैर-उल-बशर ! ऊँचा तेरा मक़ाम
भेजें तुझे, या नबी ! दुरूद-ओ-सलाम
अस्सलामु 'अलैका या नबी ! या रसूलुल्लाह !
अस्सलामु 'अलैका या नबी ! या रसूलुल्लाह !
सल्लल्लाहु 'अलैहि व-सल्लम
सल्लल्लाहु 'अलैहि व-सल्लम
सल्लल्लाहु 'अलैहि व-सल्लम
या रसूलुल्लाह !
अस्सलामु 'अलैका या नबी ! या रसूलुल्लाह !
अस्सलामु 'अलैका या नबी ! या रसूलुल्लाह !
सल्लल्लाहु 'अलैहि व-सल्लम
या रसूलुल्लाह !
अस्सलामु 'अलैका या नबी ! या रसूलुल्लाह !
Post a Comment