Header Ads

4 Life Changing Habits जो मैंने South India से सीखीं

0 of 16
00:00 - 00:03
Adjust time
इस video में मैं आपसे share
करूँगा life changing habits जो
00:03 - 00:06
Adjust time
मैंने south India में आकर सीखी
दोस्तों दिल्ली वापिस आने से
00:06 - 00:10
Adjust time
पहले दो हजार ग्यारह से लेकर दो
हजार उन्नीस तक मैंने अपनी life
00:10 - 00:13
Adjust time
के आठ साल south India के अलग
अलग शहरों में गुजारे है उन आठ
00:13 - 00:16
Adjust time
सालों में मुझे इतना कुछ सीखने
को मिला और इस video में मैं
00:16 - 00:20
Adjust time
आपसे कुछ चीजें share करना चाहता
हूँ particularly related to
00:20 - 00:24
Adjust time
health and fitness जिनकी वजह से
मैं काफी energetic efficient और
00:24 - 00:27
Adjust time
positive हुआ हूँ मुझे उम्मीद है
कि मेरे experiences से आपको भी
00:27 - 00:31
Adjust time
जरूर फायदा होगा और हाँ FITU पर
Telugu live हो चूका है
00:31 - 00:36
Adjust time
subscribe कर ज़रूर support करें
आओ तो फिर शुरू करते है
00:37 - 00:41
Adjust time
hello friends welcome to Fittu
Bar Hindi जिन habits या
00:41 - 00:44
Adjust time
practices की बात मैं इस video
में करने वाला हूँ हो सकता है कि
00:44 - 00:47
Adjust time
वो भारत के बाकी हिस्सों में भी
follow होती हो हालांकि
00:47 - 00:51
Adjust time
personally मैंने इन सभी आदतों
को South India में आने के बाद
00:51 - 00:54
Adjust time
ही अपनाया mostly Andhra Pradesh
के शहर Kakinada में मेरा इस
00:54 - 00:57
Adjust time
video को बनाने के पीछे
intention ये है कि जिस तरह से
00:57 - 01:01
Adjust time
इन practices ने मेरी life को
positively impact किया है उसी
01:01 - 01:04
Adjust time
तरह से आपकी life को भी करें आइए
सबसे पहले start करते है eating
01:04 - 01:08
Adjust time
habits से अगर सबसे ज्यादा कहीं
मैंने अपनी में changes देखे तो
01:08 - 01:12
Adjust time
वो है खाने की आदतों में हाँ ये
तो हमें पता ही है कि साउथ
01:12 - 01:15
Adjust time
इंडिया में लोग हाथों से चावल
खाते हैं। लेकिन क्या आपको इस
01:15 - 01:18
Adjust time
tradition के पीछे का reason पता
है? क्या हम भारतीयों के पास
01:18 - 01:21
Adjust time
चम्मच खरीदने के पैसे नहीं होते
थे? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
01:21 - 01:24
Adjust time
यहाँ तक कि राजा महाराजा भी
हाथों से ही अपना खाना खाते थे।
01:24 - 01:27
Adjust time
हालाँकि आजकल ये practice सिर्फ
दक्षिण और पूर्वी भारत तक ही
01:27 - 01:30
Adjust time
सीमित रह गई है। scientifically
हमारे हाथों की उँगलियों पे
01:30 - 01:34
Adjust time
techtile sensations के कुछ
major points हैं जो ब्रेन के
01:34 - 01:37
Adjust time
सबसे advance पार्ट cortex
द्वारा process होते है आपकी
01:37 - 01:40
Adjust time
उँगलियाँ literally खाने को
charge करती है जिसकी वजह से
01:40 - 01:44
Adjust time
खाना ना ही सिर्फ जल्दी पचता है
बल्कि खाने से भरपूर पोषण भी
01:44 - 01:48
Adjust time
मिलता है दाल चावल की एक plate
हाथ से खाओ और वही दाल चावल की
01:48 - 01:51
Adjust time
plate चम्मच से खाओ पहले case
में आपकी body ज्यादा nutrition
01:51 - 01:55
Adjust time
absorb कर पाएगी और अगर आप सोचते
है कि हाथ से खाने से हाथ गंदे
01:55 - 01:59
Adjust time
होते है ये untidy है वगैरह
वगैरह तो आपको शायद ये बात
01:59 - 02:02
Adjust time
interesting लगेगी मैंने notice
किया कि South India में जब लोग
02:02 - 02:06
Adjust time
खाना खाते है तो सिर्फ एक हाथ का
ही use करते है mostly right
02:06 - 02:10
Adjust time
दूसरा हाथ बिल्कुल फ्री रहता है
जिसका use वो सिर्फ dishes को
02:10 - 02:13
Adjust time
सर्व करने के लिए करते हैं। मेरे
जैसे बंदे के लिए जो पहले अपने
02:13 - 02:17
Adjust time
दोनों हाथ ही खाने में डाल देता
था ये simple habit inculcate
02:17 - 02:20
Adjust time
करने से अब ना ही सिर्फ group
में खाते हुए मैं ज्यादा
02:20 - 02:24
Adjust time
efficiently फंक्शन कर पाता हूँ
बल्कि अगर मेरा फोन रिंग हो जाए
02:24 - 02:27
Adjust time
तो उसे भी मैं बड़ी आसानी से
disconnect कर सकता हूँ मैंने ये
02:27 - 02:30
Adjust time
भी notice किया था कि साउथ
इंडिया में लोग खाने की पहली
02:30 - 02:34
Adjust time
bite लेने से पहले एक silent सा
prayer gesture करते हैं। हाँ
02:34 - 02:37
Adjust time
बिल्कुल ऐसे ही। हालाँकि मैं
sure नहीं हूँ कि वो लोग कितनी
02:37 - 02:41
Adjust time
consciously ऐसा करते हैं लेकिन
फिर भी ये clearly हमारी भारतीय
02:41 - 02:44
Adjust time
संस्कृति को दर्शाता है जिसने
हमेशा सिखाया है कि अन्न को
02:44 - 02:48
Adjust time
श्रद्धा से खाना चाहिए और ये कोई
superstition नहीं है जब आप खाने
02:48 - 02:52
Adjust time
से पहले prayer करते हैं अन्न के
प्रति gratitude feel करते हैं
02:52 - 02:56
Adjust time
तो आपका mind शांत होता है और
body में कुछ ऐसे रस पैदा होते
02:56 - 02:59
Adjust time
हैं जिनकी वजह से खाना body में
better absorb होता है Andhra
02:59 - 03:03
Adjust time
Pradesh में रहते हुए मैं हमेशा
देखता था कि वहाँ के लोग अपनी हर
03:03 - 03:06
Adjust time
meal को curd rice के साथ end
करते हैं क्योंकि आंध्रा में लोग
03:06 - 03:10
Adjust time
काफी spicy खाना खाते हैं end
में curd rice खाना body में
03:10 - 03:14
Adjust time
access acid को neutralize करने
का एक बहुत intelligent तरीका है
03:14 - 03:18
Adjust time
हालाँकि इतना याद रखें कि रात को
कभी भी दही ना खाए रात को दही
03:18 - 03:21
Adjust time
खाने से body में cough दोष
बिगड़ सकता है जिसकी वजह से
03:21 - 03:25
Adjust time
sinus problems आ सकती है यहाँ
मैं भारतीय थाली system की भी
03:25 - 03:29
Adjust time
तारीफ करना चाहूँगा मिसाल के तौर
पे Andhra थाली एक ही थाली में
03:29 - 03:35
Adjust time
छह के छह taste sweet, salty,
bitter, shower, और थोड़ी-थोड़ी
03:35 - 03:39
Adjust time
में मौजूद होते है आयुर्वेद की
माने तो एक meal तभी perfectly
03:39 - 03:43
Adjust time
balanced कहलाती है जब ये छह के
छह flavors offer करें ना कि
03:43 - 03:47
Adjust time
carbs proteins या fats की ratio
के हिसाब से और ये तो हमें पता
03:47 - 03:50
Adjust time
है कि optimum health के लिए
balanced diet बहुत ज़रूरी है so
03:50 - 03:54
Adjust time
make sure कि आप इन सभी flavors
को balance तरीके से अपनी diet
03:54 - 03:58
Adjust time
का हिस्सा बनाए सूर्य नमस्कार
करना south India में बहुत
03:58 - 04:02
Adjust time
commonly आपको लोग सुबह सूरज को
नमस्कार करते हुए दिख जाएँगे हाथ
04:02 - 04:07
Adjust time
जोड़कर जैसे सूर्य से प्रार्थना
रहे हो। generally लोग नहा धोकर
04:07 - 04:11
Adjust time
ऑफिस जाने से पहले ऐसा करते हैं।
superstition ना हमें ये समझना
04:11 - 04:15
Adjust time
चाहिए कि धरती पे जितनी भी लाइफ
है उसका source सूर्य ही है। एक
04:15 - 04:19
Adjust time
भी दिन सूरज ना चढ़े तो हम सब
गायब हो जाएंगे। sun हमारी बॉडी
04:19 - 04:23
Adjust time
की biological need है। इसलिए
सूर्य नमस्कार करना लोगों का sun
04:23 - 04:27
Adjust time
के प्रति gratitude feel करने का
तरीका है। ये सूरज की energy को
04:27 - 04:30
Adjust time
अपने अंदर integrate करने का एक
बहुत ही पावरफुल तरीका है। इससे
04:30 - 04:34
Adjust time
आपको भरपूर mental और physical
strength मिलती है करने से आप
04:34 - 04:37
Adjust time
nature से connect होते है और
mental problems जैसे की
04:37 - 04:41
Adjust time
depression और anxiety से दूर हो
जाते है इसलिए उन so called
04:41 - 04:45
Adjust time
cafinated energy drinks पे
depend होने की जरुरत नहीं बस
04:45 - 04:48
Adjust time
पाँच seconds के लिए सूरज को
gratitude भरे भाव से नमस्कार कर
04:48 - 04:52
Adjust time
ले बहुत फायदा होगा आयुर्वेद के
हिसाब से भी आपकी body की
04:52 - 04:56
Adjust time
digestion सूरज पर depend करती
है इसीलिए कहा जाता है कि सूरज
04:56 - 04:59
Adjust time
ढलने के बाद खाना नहीं खाना
चाहिए सूर्य उपनिषद में लिखा है
04:59 - 05:04
Adjust time
sun is the self of the universe
and is homeologers the self in
05:04 - 05:10
Adjust time
all living beings the Ash card
मैं जब पहली बार Kakinada में
05:10 - 05:14
Adjust time
पहुँचा तो मैंने देखा कि लगभग हर
घर हर building के बाहर ये हरे
05:14 - 05:18
Adjust time
रंग का fruit टंगा हुआ है मुझे
बड़ी curiosity हुई जानने की ऐसे
05:18 - 05:22
Adjust time
टांगने का purpose क्या है by
the way ये सफेद पेठा है जिसे
05:22 - 05:25
Adjust time
winter melon भी कहते है इसपे
research की तो बहुत interesting
05:25 - 05:28
Adjust time
चीज़ें सामने आयी basically
yogic food tradition के हिसाब
05:28 - 05:32
Adjust time
से foods three types के होते है
positive प्राणिक negative
05:32 - 05:36
Adjust time
प्राणिक या zero प्राणिक fresh
fruits ज्यादातर सब्ज़ियाँ और
05:36 - 05:39
Adjust time
positive प्राणिक है क्योंकि ये
हमारी body की vitality को
05:39 - 05:42
Adjust time
increase करते है इन positive
प्राणिक foods में कुछ foods
05:42 - 05:46
Adjust time
बहुत ज्यादा ही positive होते है
और इस list में top पे है सफेद
05:46 - 05:51
Adjust time
पेठा जिसे Ash card भी कहते है
Ash card positive vibrations
05:51 - 05:54
Adjust time
generate کرتا ہے کہ اس
atmosphere کے آس پاس کی
05:54 - 05:58
Adjust time
negativity کو دور کرنے میں ہے
اسی لیے لوگ اسے اپنے گھر کے
05:58 - 06:02
Adjust time
باہر ٹانگتے ہیں خیر اگر ٹانگنا
نہیں تو ही लो। इसका जूस सुबह
06:02 - 06:06
Adjust time
खाली पेट पीने से बॉडी एनर्जाइज
हो जाती है और माइंड शांत
06:06 - 06:09
Adjust time
फायदेमंद है इससे मिठाईयाँ भी
बनती है और इसकी सब्ज़ी भी बनाकर
06:09 - 06:15
Adjust time
खा सकते है cleanliness सच कहूँ
मैंने तो South India में आने के
06:15 - 06:18
Adjust time
बाद ही साफ सफाई में रहना सीखा
है एक आदत जो मुझे बड़ी अच्छी
06:18 - 06:22
Adjust time
लगी वो ये कि लोग यहाँ अपने सारे
footwear घर के बाहर ही उतारते
06:22 - 06:27
Adjust time
है बस घर में पहनने के लिए चप्पल
होती है जो घर में ही रहती है
06:27 - 06:30
Adjust time
Punjab में अपने hometown में
रहते हुए मैंने ये आदत कभी भी
06:30 - 06:34
Adjust time
नहीं देखी थी मुझे लगता है ये भी
एक smart तरीका है germs को दूर
06:34 - 06:38
Adjust time
रखने का इससे एक आपकी घर की साफ
सफाई का भी time effort बचता है
06:38 - 06:42
Adjust time
और mentally भी आपको अच्छा लगता
है so दोस्तों ये थी कुछ आदतें
06:42 - 06:45
Adjust time
जो मैंने South India में रहने
के बाद सीखी हालांकि मैं इस
06:45 - 06:48
Adjust time
video से भारत के बाकी हिस्सों
को निचा नहीं दिखाना चाहता मैं
06:48 - 06:52
Adjust time
ये भी नहीं कह रहा कि ये सारी
practices सिर्फ south India में
06:52 - 06:55
Adjust time
ही है या सिर्फ South India के
लोग ही सही चीजें कर रहे है बस
06:55 - 06:58
Adjust time
इतना कहना चाहता हूँ कि मुझे
South India में रहने का मौका
06:58 - 07:02
Adjust time
मिला और मैंने यहाँ रहते हुए कुछ
चीजें सीखी जिन्होंने मेरी life
07:02 - 07:05
Adjust time
में बहुत positive impact डाला
और अब ये मेरी life का हिस्सा
07:05 - 07:08
Adjust time
रहेंगी दोस्तों अगर आपको ये
video अच्छी लगी हो तो please
07:08 - 07:12
Adjust time
like जरूर कर देना अगर आप अपने
लिए या अपने baby के लिए एक safe
07:12 - 07:16
Adjust time
powder खरीदना चाहते है तो मामा
earth का dusting powder एक बड़ा
07:16 - 07:19
Adjust time
अच्छा option है अच्छी बात ये है
कि इस powder में talk नहीं है
07:19 - 07:23
Adjust time
जो lungs को irritate करता है और
जिससे breathing problems आती है
07:23 - 07:27
Adjust time
मामा earth का dermatologically
tested ये dusting powder बना है
07:27 - 07:31
Adjust time
corn starch और arroot powder से
जो safe है talc के अलावा भी इस
07:31 - 07:34
Adjust time
duting powder में कोई harsh
chemical नहीं डाले हुए मामा
07:34 - 07:38
Adjust time
अर्थ का डस्टिंग पाउडर पांच साल
से छोटे बच्चों के लिए भी सेफ
07:38 - 07:40
Adjust time
है. इस प्रोडक्ट की
मैन्युफैक्चरिंग और सोर्सिंग
07:40 - 07:44
Adjust time
हंड्रेड परसेंट भारत में ही की
जाती है. मामा अर्थ के इस एंटी
07:44 - 07:47
Adjust time
माइक्रोबियर स्किन फ्रेंडली
डस्टिंग पाउडर को खरीदने के लिए
07:47 - 07:50
Adjust time
डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिए लिंक
को क्लिक कीजिए. स्पेशल
07:50 - 07:53
Adjust time
डिस्काउंट कूपन लगाना ना भूलें
जिससे आपको मिलेगा इक्कीस परसेंट
07:53 - 07:57
Adjust time
ऑफ. लॉकडाउन में भी आपके डोर
स्टेप तक डिलीवर हो जाएगा. सो
07:57 - 08:00
Adjust time
दोस्तों इस वीडियो में इतना ही.
अब आप मेरे काम को जॉइंट बटन
08:00 - 08:04
Adjust time
क्लिक करके भी सपोर्ट कर सकते
हैं. इस चैनल को सब्सक्राइब करना
08:04 - 08:07
Adjust time
भूलना और bell icon को भी दबा
देना ताकि जब भी मैं अपनी अगली
08:07 - 08:10
Adjust time
video डालूँ आपको पता चल जाए आप
मुझे Instagram पर भी follow कर
08:10 - 08:14
Adjust time
सकते हैं जहाँ मैं almost every
Saturday at eleven AM A QNA
08:14 - 08:17
Adjust time
session करता हूँ my name is
Vivek and thank you so much for
08:17 - 08:20
Adjust time
watching

No comments

Powered by Blogger.