Khada Dar Par Saraapa Iltija Hun Ya Rasoolallah
Khada Dar Par Saraapa Iltija Hun Ya Rasoolallah
गर तुम न सुनोगे तो मेरी कौन सुनेगा !
गर तुम न करोगे तो करम कौन करेगा !
खड़ा दर पर सरापा इल्तिजा हूँ, या रसूलल्लाह !
ग़ुलाम-ए-कमतरी, अदना गदा हूँ, या रसूलल्लाह !
सहारा दीजिए बे-दस्त-ओ-पा हूँ, या रसूलल्लाह !
करम फ़रमाइए, बे-आसरा हूँ, या रसूलल्लाह !
खड़ा दर पर सरापा इल्तिजा हूँ, या रसूलल्लाह !
ग़ुलाम-ए-कमतरी, अदना गदा हूँ, या रसूलल्लाह !
मेरा हाल-ए-ज़बूँ मोहताज है चश्म-ए-इनायत का
परेशाँ हूँ, गिरफ़्तार-ए-बला हूँ, या रसूलल्लाह !
खड़ा दर पर सरापा इल्तिजा हूँ, या रसूलल्लाह !
ग़ुलाम-ए-कमतरी, अदना गदा हूँ, या रसूलल्लाह !
मुझे दूरी मदीने की बहुत बे-चैन रखती है
ग़म-ओ-रंज-ओ-अलम में मुब्तिला हूँ, या रसूलल्लाह !
खड़ा दर पर सरापा इल्तिजा हूँ, या रसूलल्लाह !
ग़ुलाम-ए-कमतरी, अदना गदा हूँ, या रसूलल्लाह !
भिकारी आप का, मैं नाम-लेवा आप का, आक़ा !
तलबगार-ए-अता हूँ, बे-नवा हूँ, या रसूलल्लाह !
खड़ा दर पर सरापा इल्तिजा हूँ, या रसूलल्लाह !
ग़ुलाम-ए-कमतरी, अदना गदा हूँ, या रसूलल्लाह !
मैं साजिद नाम का हूँ, काम का साजिद मैं बन जाऊँ
तही दामन लिए कब से खड़ा हूँ, या रसूलल्लाह !
खड़ा दर पर सरापा इल्तिजा हूँ, या रसूलल्लाह !
ग़ुलाम-ए-कमतरी, अदना गदा हूँ, या रसूलल्लाह !
Post a Comment